ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरछह केंद्रों पर 2317 अभ्यर्थियों ने दी डीएलईडी की परीक्षा

छह केंद्रों पर 2317 अभ्यर्थियों ने दी डीएलईडी की परीक्षा

देशव्यापी स्तर पर एनआईओएस के तहत डिप्लोमा इन इलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलईडी) का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। परीक्षा 1 व 2 जून को भी...

छह केंद्रों पर 2317 अभ्यर्थियों ने दी डीएलईडी की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 01 Jun 2018 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

देशव्यापी स्तर पर एनआईओएस के तहत डिप्लोमा इन इलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलईडी) का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। परीक्षा 1 व 2 जून को भी होगी।

सत्र 2017-19 के प्रथम वर्ष की परीक्षा जिले में छह केन्द्रों पर हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। 2317 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 74 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बांके बिहारी सिंह ने राजस्थान विद्या मंदिर, उत्कल समाज, हिन्दुस्तान मित्र मंडल समेत विभिन्न केन्द्रों पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण पर रोक : परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को लेकर जाने पर रोक थी। परीक्षा में शामिल होनेवाले शिक्षक उम्मीदवार किसी प्रकार के मोबाइल, एयरफोन, लेजर, कैलकुलेटर को बाहर ही रखवाया गया। वहीं, सभी केंद्रों पर वीक्षकों के अलावा केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट की तैनाती थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें