ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरफ्लैट के नाम पर 22 लाख की धोखाधड़ी, निकला वारंट

फ्लैट के नाम पर 22 लाख की धोखाधड़ी, निकला वारंट

न्यू सीतारामडेरा के बिल्डर पी श्रीनिवास राव के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट कोर्ट ने सीतारामडेरा थाने में 14 जून 2017 को दर्ज कराए गए 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले...

फ्लैट के नाम पर 22 लाख की धोखाधड़ी, निकला वारंट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 27 Aug 2018 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यू सीतारामडेरा के बिल्डर पी श्रीनिवास राव के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट कोर्ट ने सीतारामडेरा थाने में 14 जून 2017 को दर्ज कराए गए 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में जारी किया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर भुक्तभोगी बारीडीह बागुननगर निवासी आलोक कुमार डे और शुक्ला घोष ने सोमवार को एसएसपी अनूप बिरथरे से मिलकर गिरफ्तारी की मांग की। वर्ष 2012 में बुक कराया था फ्लैटआलोक कुमार डे का कहना है कि उन्होंने बागबेड़ा के हरहरगुट्टू साई कांप्लेक्स में 11 लाख रुपये में फ्लैट बुक कराया था। इसी तरह उनकी गुरु बहन ने भी फ्लैट बुक कराया था। फ्लैट बनने के बाद आलोक को पता चला कि फ्लैट को किसी दूसरे के नाम पर बेच दिया गया है। इसी तरह बहन का फ्लैट भी दूसरे को बेच दिया गया।रुपये के बदले दिया चेक बाउंस कर गयाभुक्तभोगी जब बिल्डर से जाकर मिले और अपना फ्लैट मांगा, तब उन्हें 11 लाख रुपये का चेक दे दिया गया। दो बार चेक दिया गया है और दोनों बार बाउंस कर गया। चेक बाउंस करने के बाद जब दोनों रुपये की मांग करने गए, तब जान से मारने की धमकी दी। जनअधिकार मंच ने की पहलपूरे मामले की जानकारी होने पर अखिल भारतीय जन अधिकार मंच की ओर से सोमवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर बिल्डर को गिरफ्तार करने की मांग की गई। मंच के लोगों ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं होने पर वे बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें