ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर20 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा

20 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी सिंहभूम एवं जिला बाल संरक्षण इकाई ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर में मंगलवार को स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्पॉन्सरशिप से 20 बच्चों को जोड़ा...

20 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 27 Jun 2019 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी सिंहभूम एवं जिला बाल संरक्षण इकाई ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर में मंगलवार को स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्पॉन्सरशिप से 20 बच्चों को जोड़ा गया। उनके परिवारवालों को बाल संरक्षण, बाल अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। इन 20 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से अगले एक वर्ष के लिए जोड़ा गया है। उन्हें सहयोग के लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये मिलेंगे। इनका उपयोग सिर्फ बच्चे के शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर करना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एस सिकदर ने स्पॉन्सरशिप का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चा अपने परिवार में ही रहकर शिक्षा से जुड़े, ताकि संपूर्ण विकास हो सके। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी ने बताया कि झारखंड में स्पॉन्सरशिप योजना का शुभारंभ पिछले वर्ष किया गया है, पूर्वी सिंहभूम में अबतक 11 बच्चों को स्पोन्सरशिप योजना से लाभान्वित किया गया है। वहीं मंगलवार को 20 और बच्चों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की ने बताया कि स्पॉन्सरशिप से जोड़ने वाले बच्चों एवं परिवारों का फॉलोअप भी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें