गोपाल मैदान में 8 से 16 अक्तूबर तक लगेगा स्वदेशी मेला
भारतीय विपणन विकास केन्द्र और स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में 8 से 16 अक्तूबर 2025 तक बिष्टूपुर गोपाल मैदान में 18वां स्वदेशी मेला लगेगा। बैठक में मेले के सफल आयोजन की चर्चा की गई। यह मेला स्थानीय...

भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सीबीएमडी) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 16 अक्तूबर 2025 तक बिष्टूपुर गोपाल मैदान में 18वां स्वदेशी मेला लगेगा। इसको लेकर पिछले दिनों तुलसी भवन के चित्रगुप्त सभागार में बैठक हुई, जिसमें मेले के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि डेढ़ वर्ष के अंतराल के बाद लगने वाले इस मेले को लेकर शहरवासियों में उत्सुकता है। यह मेला स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। सीबीएमडी के चेयरमैन एवं पूर्व संयोजक मुरलीधर केडिया ने बताया कि मेले की सफलता के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अशोक गोयल को मेला संयोजक चुना। बैठक का संचालन बंदेशंकर सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक गोयल ने दिया। घोषित समिति में सह संयोजक के रूप में राजकुमार साह, पंकज सिंह, अमित मिश्रा और अमिताभ सेनापति शामिल हैं। वहीं, विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी अलग-अलग सदस्यों को सौंपी गई है। इनमें निर्माण विभाग, प्रचार-प्रसार, कार्यालय, प्रशासनिक अनुमति, मार्केटिंग, मंच व्यवस्था, भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, सुरक्षा, प्रतियोगिता, स्वच्छता और प्रदर्शनी विभाग शामिल हैं। समिति में मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मंजू ठाकुर, प्रसेनजीत तिवारी, जेके एम राजू, जटाशंकर पांडेय, मधुलिका मेहता, डॉ. अनिल राय, कौशल किशोर शर्मा, राकेश पांडेय, अमलेश झा, जवाहरलाल शर्मा, नवीन अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। आयोजन समिति ने विश्वास जताया कि यह मेला शहर की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देगा और स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों एवं उद्योगों को मंच प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




