ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसहिस समाज के उत्थान को 15 सूत्री प्रस्ताव पारित

सहिस समाज के उत्थान को 15 सूत्री प्रस्ताव पारित

बोड़ाम प्रखंड के मुचिडीह स्थित विधायक रामचंद्र सहिस के आवास परिसर में आयोजित सहिस समाज के दो दिवसीय मंथन शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आये बुद्धिजीवियों ने अपने विचार...

सहिस समाज के उत्थान को 15 सूत्री प्रस्ताव पारित
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 03 Nov 2018 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बोड़ाम प्रखंड के मुचिडीह स्थित विधायक रामचंद्र सहिस के आवास परिसर में आयोजित सहिस समाज के दो दिवसीय मंथन शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आये बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज की उन्नति में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। निर्णय हुआ कि सहिस समाज के विकास, एकजुटता, जागरण व प्रचार प्रसार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय सहिस समाज के नाम से संगठन काम करेगा, जिसका प्रधान कार्यालय पुरुलिया में होगा। समाज के कार्यक्रमों के संचालन के लिएफंड की व्यवस्था एवं बैंक खाता के माध्यम से आय-व्यय का हिसाब रखने, समाज के लोगों का सर्वे कर सूचीबद्ध करने, प्रखंड स्तर पर संयोजक मंडली गठित करने, समाज के युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुखी करने के लिए प्रशिक्षण में सहयोग करने, दाई मां के रूप में काम करने वाली महिलाओं को प्रसूता के घर आने-जाने के लिए सुरक्षा की मांग के साथ ही उन्हें न्यूनतम मजदूरी दिलाने, राजनैतिक चेतना एवं संवैधानिक अधिकारों को पाने के लिए जागरूक करने समेत 15 सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें