ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमनरेगा में 48 पदों के लिए पहुंचे 1171 आवेदन

मनरेगा में 48 पदों के लिए पहुंचे 1171 आवेदन

पूर्वी सिंहभूम जिले में मनरेगा में जिन 48 पदों पर नियुक्ति होनी है, उनके लिए 1171 आवेदन आए हैं। सबसे अधिक 452 आवेदन ग्राम रोजगार सेवक के 13 पदों के...

मनरेगा में 48 पदों के लिए पहुंचे 1171 आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 23 Oct 2021 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम जिले में मनरेगा में जिन 48 पदों पर नियुक्ति होनी है, उनके लिए 1171 आवेदन आए हैं। सबसे अधिक 452 आवेदन ग्राम रोजगार सेवक के 13 पदों के लिए किए गए हैं। तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) के 21 पदों के लिए आवेदनों की संख्या 418 है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) के तीन पदों के लिए 178, लेखा सहायक के छह पदों के लिए 64 और कंप्यूटर असिस्टेंट के पांच पदों के लिए 59 आवेदन जमा हुए हैं।

10 से 20 अक्तूबर के बीच इन सभी पदों के लिए आवेदन करना था। 20 अक्तूबर तक जमा हुए सभी आवेदन इनमें शामिल हैं। जमा हुए सभी आवेदनों की जांच-पड़ताल का काम शुरू हो गया है। वैसे तो 25 नवंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का शिड्यूल है। हालांकि इसमें कुछ देर हो सकती है।

पीएम आवास में चार पदों के लिए 94 आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना में भी चार पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पद के लिए 69, जबकि एकाउंटेंट के लिए 25 आवेदन जमा हुए हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन जमा हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें