11 Students from Patmada and 6 from Bodam Selected for State Merit Scholarship Scheme पटमदा के 11, बोड़ाम के 6 विद्यार्थियों का मिलेगी छात्रवृत्ति, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News11 Students from Patmada and 6 from Bodam Selected for State Merit Scholarship Scheme

पटमदा के 11, बोड़ाम के 6 विद्यार्थियों का मिलेगी छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री राज्य मेधा छात्रवृत्ति योजना में पटमदा के 11 और बोड़ाम के 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। पटमदा की पूजा महतो 81.67% अंक के साथ प्रखंड टॉपर रहीं, जबकि जिले में तीसरे स्थान पर हैं। कुल 2727...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 3 Dec 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on
पटमदा के 11, बोड़ाम के 6 विद्यार्थियों का मिलेगी छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री राज्य मेधा छात्रवृत्ति योजना में पटमदा के 11 व बोड़ाम के 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें पटमदा के आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा की छात्रा पूजा महतो 81.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रखंड टॉपर रही हैं जबकि जिले में उसे उसे तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसी स्कूल के प्रणव गोप, सोमनाथ मोदक और कृष्ण सिंह मोदक, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय जोड़सा की रिया कुंभकार व मौसमी कुंभकार एवं एक छात्र आकाश महतो भी सफल हुए हैं। आगुईडांगरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र सौभिक नाग व सुकदेव कुंभकार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेंगाड़ा की छात्रा लक्ष्मी रानी महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावा की छात्रा लक्ष्मी सिंह ने सफलता हासिल की है। बोड़ाम के मध्य विद्यालय बांकादा के छात्र प्राणकृष्ण महतो, ठाकुरदास महतो व समीर महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर के देवाशीष कर्मकार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लायलम के सुशील हेंब्रम व सुमित कुमार टुडू ने भी सफलता हासिल की है। शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में 2727 बच्चे सफल हुए हैं और प्रत्येक विद्यार्थी को 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार की दर से 4 वर्षों के लिए 48 हजार रुपये राज्य सरकार की ओर से मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।