ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरचिन्मया, डीएवी और डीपीएस धनबाद की खिताबी जीत

चिन्मया, डीएवी और डीपीएस धनबाद की खिताबी जीत

सीबीएसई कलस्टर बास्केटबॉल में मेजबान विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने अंडर-17 व अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अंडर-17 बालिकाओं में डीएवी बिष्टूपुर और बालकों में डीपीएस...

सीबीएसई कलस्टर बास्केटबॉल में मेजबान विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने अंडर-17 व अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अंडर-17 बालिकाओं में डीएवी बिष्टूपुर और बालकों में डीपीएस...
1/ 2सीबीएसई कलस्टर बास्केटबॉल में मेजबान विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने अंडर-17 व अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अंडर-17 बालिकाओं में डीएवी बिष्टूपुर और बालकों में डीपीएस...
सीबीएसई कलस्टर बास्केटबॉल में मेजबान विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने अंडर-17 व अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अंडर-17 बालिकाओं में डीएवी बिष्टूपुर और बालकों में डीपीएस...
2/ 2सीबीएसई कलस्टर बास्केटबॉल में मेजबान विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने अंडर-17 व अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अंडर-17 बालिकाओं में डीएवी बिष्टूपुर और बालकों में डीपीएस...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 25 Sep 2018 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई कलस्टर बास्केटबॉल में मेजबान विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने अंडर-17 व अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि अंडर-17 बालिकाओं में डीएवी बिष्टूपुर और बालकों में डीपीएस धनबाद की टीम विजेता बनी।

बालक वर्ग का फाइनल : अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में विद्या भारती चिन्मया ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 56-39 से तथा अंडर-19 बालकों के फाइनल में सैनिक स्कूल तिलैया को 60-51 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की।

बालिका वर्ग का फाइनल : अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में धनबाद पब्लिक स्कूल ने डीबीएमएस कदमा को 33-24 से तथा अंडर-17 बालिकाओं के फाइनल में डीएवी बिष्टूपुर ने धनबाद पब्लिक स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 44-24 से हरा विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

तीसरा स्थान : अंडर-17 बालकों में सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टूपुर और बालिकाओं में केपीएस बर्मामाइंस तथा अंडर-19 बालकों में जीजीपीएस चास बोकारो और बालिकाओं में एनडी एकेडमी पटना की टीम तीसरे स्थान पर रही।

विजेता-उपविजेता टीम को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के चेयरमैन मानस मिश्रा और प्राचार्या बिपिन शर्मा ने पुरस्कृत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें