ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबल्लेबाजों की खामोशी ने झारखंड की लुटिया डुबोई

बल्लेबाजों की खामोशी ने झारखंड की लुटिया डुबोई

अपने बल्लेबाजों की खामोशी के कारण झारखंड को अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ चार विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा...

बल्लेबाजों की खामोशी ने झारखंड की लुटिया डुबोई
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 16 Oct 2018 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने बल्लेबाजों की खामोशी के कारण झारखंड को अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ चार विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा है।

प्रतियोगिता में झारखंड की यह दूसरी हार है। इससे पहले मध्य प्रदेश के खिलाफ भी उसे हार का सामना करना पड़ा था।

झारखंड की पारी : मंगलवार को सूरत में खेले गए मैच में झारखंड ने बल्लेबाजी तो 49.1 ओवर तक की, लेकिन इस दौरान टीम के खाते में दर्ज हुए केवल 135 रन। दोनों सलामी बल्लेबाज (कुमार कुशाग्र और कुमार करण) शून्य पर चलते बने, जबकि श्रेष्ठ सागर और अंकित कुमार ने 21-21 और आयुष ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। यूपी की ओर से पुरानक त्यागी और शिवम शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

उत्तर प्रदेश की पारी : जवाब में उत्तर प्रदेश ने ध्रुव चंद जुरेल की 57 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 41.5 ओवर में छह विकेट पर जीत के लिए जरूरी 136 रन बना लिए। झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा ने तीन तथा युवराज कुमार, मनीषी और पंकज यादव ने एक-एक सफलता अर्जित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें