ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरनागालैंड को पारी व 270 रनों से हरा यूपी क्वार्टरफाइनल में

नागालैंड को पारी व 270 रनों से हरा यूपी क्वार्टरफाइनल में

सतनाम सिंह और दीपांशु चौधरी की मैराथन पारी के बाद अपने गेंदबाजों के सामूहिक प्रयास की बदौलत उत्तर प्रदेश ने नागालैंड को मैच के दूसरे ही दिन पारी व 270 रनों से हरा अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के...

नागालैंड को पारी व 270 रनों से हरा यूपी क्वार्टरफाइनल में
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 09 Dec 2018 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सतनाम सिंह और दीपांशु चौधरी की मैराथन पारी के बाद अपने गेंदबाजों के सामूहिक प्रयास की बदौलत उत्तर प्रदेश ने नागालैंड को मैच के दूसरे ही दिन पारी व 270 रनों से हरा अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

यूपी की पहली पारी : स्थानीय कीनन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कल के दो विकेट पर 280 रनों से आगे खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने नौ विकेट पर 561 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

ओवरनाइट बल्लेबाज दीपांशु चौधरी ने 147 रनों से आगे खेलते हुए 26 चौके व चार छक्के की मदद से 191 रनों की पारी खेली, जबकि सतनाम सिंह ने 113 रनों से आगे खेलते हुए 21 चौके की मदद से 173 रन बनाए।

अन्य बल्लेबाजों में सिद्धार्थ यादव ने 59 व शिवम कुमार ने 55 रनों का योगदान दिया। नागालैंड की और से ख्रीवीत्सो ने 68 रन देकर पांच विकेट लिए।

नागालैंड की दूसरी पारी : पहली पारी में 404 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी नागालैंड की पूरी टीम 134 रनों पर धराशाई हो गई। सलामी बल्लेबाज यश ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। मालूम हो कि नागालैंड ने पहली पारी में 157 रन बनाए थे।

यूपी की ओर से आकिब खान, दमनदीप सिंह और अनंत भटनागर ने समान रूप से तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कुणाल त्यागी को एक विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर :

नागालैंड पहली पारी : 157 रन

यूपी पहली पारी : 9/561 घोषित

नागालैंड दूसरी पारी : 134 रन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें