छपरा व कटिहार की ट्रेनों को बड़हिया स्टेशन पर ठहराव
जमशेदपुर। टाटानगर से छपरा-थावे और कटिहार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने बिहार के बड़हिया स्टेशन पर ठहराव...
जमशेदपुर। टाटानगर से छपरा-थावे और कटिहार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने बिहार के बड़हिया स्टेशन पर ठहराव दिया। रेलवे के अनुसार ट्रायल के तौर पर ठहराव दिया गया है। यात्री मिलने पर दोनों ट्रेनों के ठहराव को स्थाई कर दिया जाएगा। अभी टाटानगर से बक्सर व आरा एक्सप्रेस को पहले से बड़हिया स्टेशन पर ठहराव है। यात्रियों की मांग पर हाजीपुर जोन ने टाटानगर छपरा-थावे और कटिहार एक्सप्रेस को बड़हिया स्टेशन पर ठहराव का पत्र दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में भेजा था, जो मंजूर हो गया। जबकि हावड़ा, सियालदह और हटिया की तीन ट्रेनों को यात्री सुविधा के मद्देनजर बिहार के भलुई, मननपुर और बंशीपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।