ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोप्पल पर भड़के केरला ब्लास्टर्स के फैन्स

कोप्पल पर भड़के केरला ब्लास्टर्स के फैन्स

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गत वर्ष उपिवजेता रही केरला ब्लास्टर्स टीम के फैन्स इन दिनों अपने पूर्व कोच स्टीव कोप्पल से बेहद खफा हैं। सोशल मीडिया पर केरला के फैन्स कोप्पल को खरी खोटी सुनाने में कोई...

कोप्पल पर भड़के केरला ब्लास्टर्स के फैन्स
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 22 Aug 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गत वर्ष उपिवजेता रही केरला ब्लास्टर्स टीम के फैन्स इन दिनों अपने पूर्व कोच स्टीव कोप्पल से बेहद खफा हैं। सोशल मीडिया पर केरला के फैन्स कोप्पल को खरी खोटी सुनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि केरला के प्रशंसकों को लग रहा है कि स्टीव कोप्पल एक रणनीति के तहत केरला के सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी को तोड़कर जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बना रहे हैं। मालूम हो कि जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच और सहायक कोच के अलावा अब तक केरला ब्लास्टर्स के तीन बड़े खिलाड़ी जमशेदपुर टीम का हिस्सा बन चुके हैं। इतना ही नहीं अभी और दो खिलाड़ियों के जुडऩे की बात चल रही है। कोप्पल पर पहला दांव : जमशेदपुर एफसी ने सबसे पहला दांव केरला ब्लास्टर्स को फाइनल तक पहुंचानेवाले कोच स्टीव कोप्पल पर खेला, वैसे कहा जाता है कि कोप्पल को जमशेदपुर टीम का हिस्सा बनाने में सहायक कोच कश्मीर के इशफाक अहमद की अहम भूमिका थी। इसके बाद ड्राफ्ट के जरिए डिफेंडर मेहताब हुसैन को चुन लिया गया। फिर एटलेटिको डि कोलकाता से तिरी व डाउटी तथा दिल्ली डायनोमोज के मेमे से करार किया गया। टूट गया सब्र का बांध : दो दिन पहले केरला ब्लास्टर्स के एक अन्य खिलाड़ी केवर्न बेल्फोर्ट को तोड़ा गया और इसके बाद जैसे ही रोचा नजोन व डिडियर कैडियो बोरिस को तोड़े जाने की चर्चा हुई केरला ब्लास्टर्स के प्रशंसकों का धैर्य जवाब दे गया। बस क्या था, सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा उतारने का दौर शुरू हो गया। अब जमशेदपुर एफसी को 'करी लीव्स ऑफ केरला कहा जाने लगा। कोई इसे केरला ब्लास्टर्स बी टीम कह रहा है तो कोई केरला ब्लास्टर्स को मैनचेस्टर यूनाइटेड से जोड़कर देख रहा है। मालूम हो कि केरला ब्लास्टर ने इस बार मैनेचेस्टर यूर्नाटेड के पूर्व कोच रेने म्यूलेंसटीन को अपनी टीम का कोच बनाया है। इतना ही नहीं ब्लास्टर ने अपनी टीम में चार खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो मैनेचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें