Hindi Newsझारखंड न्यूज़jamshedpur bulldozer action against demanding action
जमशेदपुर में गजब हो गया, कार्रवाई की मांग करने वाले घर पर ही गरजा बुलडोजर

जमशेदपुर में गजब हो गया, कार्रवाई की मांग करने वाले घर पर ही गरजा बुलडोजर

संक्षेप: झारखंड के जमशेदपुर में बुलोडजर कार्रवाई की गई है। यहां के बागबेड़ा रिवरव्यू कॉलोनी निवासी विपिन कुमार सिंह के घर के अगले हिस्से को जमशेदपुर अंचल कार्यालय ने शुक्रवार को ढहा दिया।

Sat, 11 Oct 2025 08:39 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुर
share Share
Follow Us on

झारखंड के जमशेदपुर में बुलोडजर कार्रवाई सामने आई है। यहां के बागबेड़ा रिवरव्यू कॉलोनी निवासी विपिन कुमार सिंह के घर के अगले हिस्से को जमशेदपुर अंचल कार्यालय ने शुक्रवार को ढहा दिया। सीआई बलवंत सिंह की अगुवाई में जेसीबी से अतिक्रमित हिस्से को तोड़ दिया गया। इसमें प्रशासन ने कार्रवाई की मांग करने वाले के घर पर ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इससे पूर्व एक अगस्त को अंचल कार्यालय की ओर से विपिन सिंह को नोटिस जारी किया गया था। उसमें बताया गया था कि उन्होंने खाता नंबर 223, 224 प्लॉट नंबर 1198, 1199, रकवा 222 और 114 वर्गफीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। इसलिए वे इसे 15 दिनों में हटा लें, अन्यथा उसे तोड़ दिया जाएगा और उसका हर्जाना भी उनसे ही वसूला जाएगा।

मामले में विपिन कुमार सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने 18 फीट चौड़ी सड़क बनी है और अब नाली बन रही है। वे खुद मानते हैं कि उनके कब्जे में सरकारी जमीन थी। परंतु वहां पर सभी लोगों ने सरकारी जमीन दबा रखी है। खास तौर से सड़क के दूसरी ओर के लोगों ने। इसलिए वे खुद चाहते थे कि सभी लोगों के कब्जे से जमीन मुक्त कराई जाए। उन्होंने तो खुद मंत्री दीपक बिरुवा से ही सम्यक कार्रवाई की मांग की थी। परंतु सीओ ने एकतरफा कार्रवाई कर पक्षपात पूर्ण रवैये का परिचय दिया है। इस मामले में उन्होंने शुक्रवार को डीसी से मिलकर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की शिकायत की।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।