Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़is champai soren joining bjp party leader straight answer

BJP में शामिल होने वाले हैं चंपाई सोरेन? पार्टी ने दिया क्या जवाब

चंपाई सोरेन से भी जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनके जवाब से भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 05:31 AM
share Share

झारखंड विधानसभा चुनाव अब कुछ ही समय रह गया है। इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल खबर हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कुछ विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सियासी गलियारों में इस खबर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर प्रदेश के पूर्व पार्टी अध्यक्ष का बयान दीपक प्रकाश का बयान सामने आया है। जब उनसे चंपाई सोरेन के बारे में पूछा गया तो वह तारीफों के पुल बांधने लगे और उनको सीएम पद से हटाए जाने की आलोचना भी की। वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं या नहीं, तो वह भी चंपाई की तरह सवाल को टालते दिखे और कहा कि सबकुछ केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर है।

उन्होंने कहा, चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सिर्फ रिपोर्ट्स में सुना है। मेरे पास कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं है। जैसे ही कोई जानकारी आएगी, सबसे पहले आपको बताऊंगा। उन्होंने कहा, वह (चंपई सोरेन) एक अच्छे सीएम के रूप में झारखंड की सेवा कर रहे थे। सब कुछ केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, वह बहुत बड़ी शख्सियत हैं। झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता उनके काम से खुश थी। लेकिन जिस तरह से उन्हें सीएम पद से हटाया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। यह एक झटका था कि एक अच्छे व्यक्ति को सीएम की कुर्सी से हटा दिया गया। उनकी गलती क्या थी?

चंपाई सोरेन ने क्या कहा था?

चंपाई सोरेन से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनका राजनीतिक जीवन बहुत लंबा है। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। इसके अलावा वह ऐसे कई अन्य सवालों को मुस्कुराकर टालते हुए नजर आए थे।

चंपाई सोरेन के इस बयान के बाद और बीजेपी में शामिल होने की खबरों से साफ तौर से इनकार ना करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने से क्या फायदा?

बताया जा रहा है कि अगर चंपाई बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला या पोटका से विधानसभा चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। फिलहाल इन दोनें ही सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें