हेमंत सोरेन ने बांटे मंत्रियों के विभाग, किसे मिला कौन सा मंत्रालय; देखें पूरी लिस्ट
- हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के विभागो का बंटवारा कर दिया है। अपने पास गृह मंत्रालय के साथ कई विभागों की जिम्मेदारी रखी है।

गुरुवार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में 11 मंत्रियों ने शपथ ली। शपथ लेने के अगले ही दिन सोरेन ने मंत्रियों के विभागों को बंटवारा कर दिया है। गृह विभाग और केबिनेट सचिवालय के साथ ही हेमंत सोरेन ने कई विभाग अपने पास रखा है। वित्त विभाग कांग्रेस कोटे से मंत्री बने राधाकृष्ण किशोर को दिया गया है। इसके अलावा अलग-अलग मंत्रियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
किसे मिला कौन सा विभाग
कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर के साथ ही आरजेडी कोटे के इकलौते मंत्री संजय प्रसाद यादव को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा को एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग के साथ अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया है। कांग्रेस विधायक इरफान अंसराी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।
सुदिव्य कुमार
इन्हें नगर विकास एवं आवास उच्च के साथ तकनीकी शिक्षा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद और युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
योगेंद्र प्रसाद
इन्हें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्पाद के साथ मद्य निषेध विभाग मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।
दीपिका पांडेय सिंह
कांग्रेस कोटे की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य के साथ पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
हफीजुल हसन
हफीजुल हसन को जल संसाधन विभाग के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।
शिल्पी नेहा तिर्की
शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
रामदास सोरेन
रामदास सोरेन को स्कूली अच्छा एवं साक्षरता विभाग के साथ निबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
इन सबके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा, सड़क निर्माण, भवन निर्माण के साथ ही बाकी के बचे सभी मंत्रालयों की जिम्मेदारी अपने पास रखी है। 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद 5 दिसंबर को 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई और उसके अगले ही दिन सभी के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।