मॉडिफायड साइलेंसर लगी दर्जन भर से अधिक बुलेट जब्त
हजारीबाग में युवाओं द्वारा साइलेंसर लगी बाइकों के चलने से दहशत फैल गई है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने इस पर संज्ञान लिया है और पुलिस ने अभियान चलाकर दर्जनों बाइकों को जब्त किया है। चालकों पर मोटर व्हीकल...

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में पिछले शुक्रवार को छपे समाचार गोली की आवाज जैसी साइलेंसर लगी बाइक दौड़ा रहे हैं युवा पर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान अखबार में यह समाचार छपने के बाद शहर में ट्रैफिक थाना पुलिस ने अभियान चलाया। जिसमे दर्जनों ऐसे साइलेंसर लगे दर्जन भर से अधिक बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। साथ ही वैसे मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील किया कि यदि कोई युवा इस टाइप का साइलेंसर लगाकर बाइक दौड़ा रहा है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे। वैसे मोटरसाइकिल चालक इसका कमजोर दिल वालों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। वहीं राहगीरों में भी दहशत पैदा करने का भी काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी जरूरी है। उन्होंने अपील करते कहा कि अभिवाहक भी अपने बच्चों पर नजर रखें। ज्यादा दुलार प्यार के चक्कर में नाबालिग को दुपहिया वाहन नहीं चलाने दे। नहीं तो उन्हें भी जुर्माना के साथ जेल जाना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।