ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागपत्थर खदान में डूबने से युवक की मौत

पत्थर खदान में डूबने से युवक की मौत

इचाक थाना क्षेत्र के डुमरोन एरिया के चरकी टोंगरी स्थित अवैध पत्थर खदान मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार 110 बजे दिन घटी। घटना में डूमरोन निवासी राजू मेहता के पुत्र सूरज कुमार 22 की मौत...

पत्थर खदान में डूबने से युवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागFri, 15 May 2020 02:41 AM
ऐप पर पढ़ें

इचाक थाना क्षेत्र के डुमरोन एरिया के चरकी टोंगरी स्थित अवैध पत्थर खदान मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार 110 बजे दिन घटी। घटना में डूमरोन निवासी राजू मेहता के पुत्र सूरज कुमार 22 की मौत हो गई। इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि अनिल मेहता ने बताया कि सूरज चार दोस्तों के साथ नहाने चरकी टोंगर स्थित बंद पड़े पत्थर खदान गया था। सभी युवक नहाने के क्रम में तैर रहे थे। इसी क्रम में सूरज गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा उसे डूबता देख उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सके। इसी बीच एक साथी गांव पहुंचकर सूरज के खदान में डूबने की सूचना उसके परिजनों को दे दी। ग्रामीण बचाने के ख्याल से खदान की ओर दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूरज के खदान में डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना इचाक थाना को दे दी। जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के प्रयास से मृतक के शव को खदान से बाहर निकाला गया। इचाक थानाप्रभारी इंस्पेक्टर नंदकिशोर दास ने सूचना पाकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें