सड़कों पर लावारिस घूमने वाली मवेशियों के गले में रेडियम का पट्टा बांधकर उन्हें बचाने का प्रयास बरही के युवा कर रहे हैं। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष पंकज केशरी, शिवम आनंद, मुखिया छोटन ठाकुर,गुरुदेव गुप्ता,नंदकिशोर कुमार, टिंकू गुप्ता,सागर गुप्ता, जीत वर्णवाल,कैलाश ठाकुर,चन्दन चौहान, सोनू केशरवानी, बबलू केशरी, रवि केशरी, जितेंद्र ठाकुर ,राजवंशी सिंह ने व्यक्तिगत सहयोग की राशि से रात्रि में लावारिश रोड पर पड़ी मवेशियों के गले में रेडियम का पट्टा बांधकर दुर्घटना से बचाने का प्रयास किया है। युवाओं ने बताया कि रेडियम का पट्टा बांधने का मकसद यह है कि रात्रि को गाड़ियों की लाइट से मवेशियों के गले मे बंधा रेडियम का पट्टा चमकेगा और गाडियां उन्हें नहीं कुचलेंगी।
अगली स्टोरी