ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागस्कूल से पहले प्री स्कूल में छोटे बच्चों के पड़ेंगे नन्हें कदम

स्कूल से पहले प्री स्कूल में छोटे बच्चों के पड़ेंगे नन्हें कदम

निजी स्कूलों के तर्ज पर होगा प्ले स्कूल, खेल खेल में रुचिकर ढंग से सीखेंगे पढ़ना लिखना: ...

स्कूल से पहले प्री स्कूल में छोटे बच्चों के पड़ेंगे नन्हें कदम
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 23 Jan 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग डॉ प्रसन्न

गरीब माता -पिता के बच्चों के नन्हें कदम सरकारी प्री स्कूल में बेसिक लर्निंग सीखेंगे। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रमंडलीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हुई है। इसमें हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा के 40 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इसके लिए दिल्ली से ट्रेनर आए थे। जिले में शिक्षा को रुचिकर बनाने के लिए कोशिश शुरू की जा रही है। जिले में 1770 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इसमें से 61 मॉडल केंद्र का उद्घाटन 29 दिसंबर को किया जा चुका है। इसमें 139 आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल बनाए जा रहे हैं। 50 केंद्र पहले से हैं। कुल मिलाकर 250 के करीब मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल बनाया जा रहा है। यहां बच्चे निजी स्कूलों की तरह खेल -खेल में सीखेंगे। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के प्रति जिले में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर प्री स्कूल को स्तरीय बनाया जा रहा है। इसमें शहर में चयनित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल में बदलने की दिशा में काम जारी । इसमें बेसिक लर्निंग के साथ बच्चों को रुचिकर ढंग से पढ़ने की आदत डाली जाएगी। इसके लिए बच्चों को ड्रेस भी बांटी गई है। डीसी ने कहा कि जिले के स्कूलों को दिल्ली मॉडल पर बेहतर बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। स्कूल भवनों को भी साफ-सुथरा और आदर्श बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की गतिविधि बढ़ाने के लिए भी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है। प्रतिदिन कमाने-खाने वाले माता-पिता के बच्चे भी बेहतर कर सके, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। प्राइमिरी और मिडिल स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए पीएचसी लेबल पर काम किया जा रहा है। सदर अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने और स्कील्ड डॉक्टर को रखने पर विचार किया जा रहा है। जिले में देखा जा रहा है कि स्कील्ड लोगों की कमी है। ऐसे में एनटीपीसी की आइटीआइ को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। सदर अस्पताल का ब्लड बैंक जल्द ही नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। सड़क की स्थिति सुधारने पर विचार किया जा रहा है।

फोटो पीएम टू

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें