सबों के कल्याण के लिए आचार्य कर रहे मां की आराधना
बरसोत में बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन बरही प्रतिनिधि। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बरसोत में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। चार आचार्य रोग-दु:ख का नाश और सबका कल्याण की कामना के साथ दुर्गा...

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बरसोत में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। चार आचार्य रोग-दु:ख का नाश और सबका कल्याण की कामना के साथ दुर्गा सप्तसती का पाठ कर रहे हैं। मंगलवार को नवपत्रिका पूजन और देवी भगवती का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार से देवी का आह्वान किया गया। श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर रहकर ही देवी भगवती की पूजा-अर्चना और स्तुति की। इस मौके पर सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक पाठक, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव दामोदर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष विकास राणा, नीरज बक्सी, शंकर कुशवाहा, वनिबहारी चंद्रवंशी, मोतीलाल चौधरी, मुक्तेश्वर पाठक, उदय पाठक, सिकंदर केशरी, सुजीत कुमार, रोहित राज, विनोद केशरी पूजा अर्चना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद थे।
