Workers Protest in Hazaribagh Park Over 40 Months of Unpaid EPF Dues निर्मल महतो पार्क के कर्मियों का ईपीएफ को लेकर पार्क में तालाबंदी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsWorkers Protest in Hazaribagh Park Over 40 Months of Unpaid EPF Dues

निर्मल महतो पार्क के कर्मियों का ईपीएफ को लेकर पार्क में तालाबंदी

हजारीबाग के शहीद निर्मल महतो पार्क में कर्मियों ने 40 महीने से बकाया ईपीएफ राशि की मांग को लेकर धरना दिया। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में कर्मियों ने पार्क में तालाबंदी की। पार्क के संचालक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 26 Dec 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on
निर्मल महतो पार्क के कर्मियों का ईपीएफ को लेकर पार्क में तालाबंदी

हजारीबाग निज प्रतिनिधि शहीद निर्मल महतो पार्क के कर्मियों ने बुधवार को धरना दिया। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले धरनार्थियों पार्क में तालाबंदी कर दी। इंटक प्रदेश सचिव धीरज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला और जिला महासचिव कजरू साहू के नेतृत्व में धरना और प्रदर्शन किया गया। यहां के मजदूरों का 40 महीने से ईपीएफ बकाया है। उसकी राशि जमा नहीं हुई है। मजदूरों के मानदेय में ईपीएफ का पैसा तो काटा जाता है लेकिन 40 माह से ईपीएफ का पैसा उनके खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। जिस बात को लेकर लगातार जिले के वरीय पदाधिकारी से पत्राचार किया गया। 29 सितंबर को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में निर्मल महतो पार्क में एक समझौता हुआ था। जिसके तहत पूर्व में पैसे को जमा करने की बात संचालक मनोज सिन्हा ने कही थी। उसके बावजूद आज तक ईपीएफ का पैसा बकाया जमा नहीं कराया गया। इससे कर्मियों में आक्रोश था और इसी के तत्वावधान में मंगलवार को जिला के सभी वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी। मजबूरन शहीद निर्मल महतो के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर निर्मल महतो पार्क में सुबह से ही तालाबंदी कर दी गई। सभी कर्मी रोष में गेट पर बैठ गए, तब आनन फानन में पार्क के संचालक मनोज सिन्हा और नगर निगम के सिटी मैनेजर वहां पहुंचे। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता और मजदूरों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। उसके बाद नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर विपिन कुमार को फोन के माध्यम से मीडिया कर्मियों के सामने बात की। 31 जनवरी तक मजदूरों की ईपीएफ की बकाया राशि उनके खाते में जमा करने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर पार्क के कर्मी योगेश पांडे बद्रीनाथ, विजय रविदास, राजीव नयन ,प्रकाश ओझा समेत कई लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।