नल जल योजना में लगा समरसेबल पम्प चोरी
पदमा पंचायत में नल जल योजना के तहत लगाए गए समरसेबल पम्प की चोरी हो गई है। यह घटना मेन रोड भुइयां टोली कंडादाग़ रोड और केवटा नदी के समीप हुई। चोरों ने अजीत पांडेय के घर के पास पम्प चुराए, जिससे लोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 26 Dec 2024 12:22 AM

पदमा। प्रतिनिधि पदमा में नल जल योजना से आम जनता का प्यास बुझा भी नही कि टावर के पास लगे समरसेबल पम्प की चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमा पंचायत स्थित मेन रोड भुइयां टोली कंडादाग़ रोड और ब्लॉक रोड केवटा नदी के समीप अजीत पांडेय के घर के पास लगे पम्पो की चोरी हो गई। चोरी की इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।