ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागचौकीदारों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

चौकीदारों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

इचाक थाना में सेवा दे रहे प्रखंड के चौकीदारों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिस महीने का वेतन नहीं मिला है उसमें जनवरी-फरवरी 2020 और अगस्त माह शामिल है। सितंबर को जोड़ ले तो चौकीदारों के चार...

चौकीदारों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागTue, 29 Sep 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

इचाक थाना में सेवा दे रहे प्रखंड के चौकीदारों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिस महीने का वेतन नहीं मिला है उसमें जनवरी-फरवरी 2020 और अगस्त माह शामिल है। सितंबर को जोड़ ले तो चौकीदारों के चार माह का वेतन लंबित कहा जा सकता है। अल्प वेतनभोगी चौकीदारों को वेतन नहीं मिलने के कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है। इनका वेतन थाना और अंचल की संपुष्टि पर अंचल कार्यालय इचाक से निर्गत होता है। कोरोना की दौर में जान की बाजी लगाकर दिन-रात ड्यूटी निभाने वाले चौकीदारों के वेतन नहीं मिलने से दवा, बच्चों का स्कूल फी और राशन का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है। चौकीदार धनेश्वर ठाकुर ने बताया कि वेतन निर्गत करने के लिए अंचल से लेकर डीसी कार्यालय तक चक्कर लगाकर थक चुका हूं, फिर भी अल्प वेतनभोगी कर्मियों को कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक वेतन की निकासी नहीं हुई तो चौकीदारों का दशहरा भी फिका हो जाएगा। बता दें कि इचाक अंचल में 30 चौकीदार कार्यरत हैं, जिसमें दो महिला और 28 पुरुष शामिल हैं। महिला चौकीदारों के सामने पैसे की जटिल समस्या उत्पन्न हो गई है। अंचल नाजिर रामलाल मांझी ने बताया कि अलॉटमेंट के अभाव में जनवरी-फरवरी और अगस्त का वेतन बकाया है जिसके लिए जिला को पत्र भेजा गया है। अलॉटमेंट प्राप्त होते ही उनके खाते में वेतन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें