बेड़म में 24 साल बाद फिर से बना मतदान केंद्र
24 वर्ष के बाद डूमर पंचायत के मध्य विद्यालय बेड़म में मतदान केंद्र की फिर से स्थापना हुई है। यह खबर स्थानीय मतदाताओं के लिए खुशी का कारण बनी है। ग्रामीणों ने तय किया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में...
दारू प्रतिनिधि 24 वर्ष के बाद टाटीझरिया प्रखंड के डूमर पंचायत के मध्य विद्यालय बेड़म में फिर मतदान केंद्र बना है। जिससे वहां के मतदाताओं में खुशी की लहर है। मतदान केंद्र बनाए जाने पर बेड़म के ग्रामीणों ने बैठक कर शत - प्रतिशत मतदान करवाने का निर्णय लिया है। 2024 का विधान सभा चुनाव मध्य विद्यालय बेड़म में करवाने के निर्णय के बाद ग्राम वासियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बधाई दिया है।बैठक में रोहित प्रसाद, जीवाधन प्रसाद, बब्लु प्रसाद सिंह, संदीप गंझु, धनेश्वर मण्डल, टेकलाल शर्मा, बीरेंदर गंझु, नारायण प्रसाद,कविलाश देवी, मंन्दोरी देवी, राजेंद्र सिंह, रामकिशुन प्रसाद, कांति देवी, चंद्र किशोर प्रसाद सिंह, दशरथ महतो, संतोष गंझु समेत कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।