हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर 25 को
हजारीबाग में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर थैलेसीमिया और रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर रविवार को शेख भिखारी...
हजारीबाग। जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने बताया कि ब्लड बैंक में 10 बजे दिन से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शिविर में रक्तदान कर मानवता का परिचय दें साथ ही अपने साथ नए रक्तदाताओं को रक्तदान करने की अपील की। कहा कि 18 साल से ऊपर एवं 45 किलो से अधिक वजन वाले स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।