Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागVinoba Bhave University to Celebrate Independence Day with Flag Hoisting and Cultural Programs

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन 10.50 बजे

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में झंडोत्तोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। विभिन्न समितियों को...

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन 10.50 बजे
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 13 Aug 2024 07:33 PM
हमें फॉलो करें

हजारीबाग। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त को विनोबा भावे यूनिवर्सिटी परिसर में कुलपति-सह-आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल सुमन कैथरीन किस्पोट्टा द्वारा पूर्वाह्न 10:50 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा । इससे पूर्व पूर्वाह्न 10:30 बजे कुलपति आवास पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। कुलपति का विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पूर्वाह्न 10:35 पर होगा।

10:40 बजे आचार्य विनोबा भावे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया जाएगा। उसके बाद विनोदिनी तरवे पार्क झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही परेड पास्ट होगा। कुलपति के संबोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया जाएगा। इस संबंध में एक बैठक मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन पर चर्चा की गई और इसके लिए गठित समिति के सदस्यों को जवाबदेही सौंपी गई। साथ ही झांकियां व गायन संबंधित कुछ विशेष दिशा-निर्देशों दिया गया है। आयोजन को लेकर गठित अलग-अलग समिति के संयोजकों ने अपने-अपने समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कुलपति ने आवश्यकता अनुसार दिशा निर्देश दिए। प्रस्ताव लिया गया की अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर साथियों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वर्षा को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया। चलाएमान झांकी एवं समूह गान को स्तरीय बनाने के निर्णय की पुनरावृत्ति की गई। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति कुमार टोली पारनाल स्थित सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर के घोष दल को आमंत्रित किया गया है। बैठक का संचालन करते हुए विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया की स्थानीय चारों महाविद्यालयों को एनसीसी की टोलियों को भेजने के लिए कहा गया है। सभी को बस की सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सभी महाविद्यालय के प्राचार्य सुनिश्चित करेंगे की एनसीसी की टुकड़िया समय पर विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित हो। समूह गान एवं झांकी प्रतियोगिता के निर्णय प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी श्री सुनील कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ किशोर कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉ मोहम्मद मोख्तार आलम, विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्ष, वित्त पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेंद्र कुशवाहा एवं संयोजक शिक्षकगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें