Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागVillage Assembly Supports Resettlement Colony Construction Under Adani Coal Mining Project

गोंदलपुरा खनन परियोजना, पुनर्वास कॉलोनी के लिए ग्राम सभा का आयोजन

कोयला मंत्रालय की ओर से अदाणी इंटरप्राइजेज को आवंटित गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत बनने वाले पुनर्वास कॉलोनी के निर्माण के लिए शनिवार को चंदौल स्थित प

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 10 Aug 2024 06:32 PM
share Share

बड़कागांव, प्रतिनिधि। पुनर्वास कॉलोनी के निर्माण के लिए शनिवार को चंदौल स्थित पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि सनित कुमार महतो की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई। इस दौरान बड़कागांव सीओ बालेश्वर राम की मौजूदगी में क्रेडल (सेंटर फॉर एडवांसिंग एन्ड लॉन्चिंग एंटरप्राइजेज) एजेंसी के सलाहकारों ने ग्रामीणों को सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआईए) की रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया। कोयला मंत्रालय द्वारा अदाणी इंटरप्राइजेज को आवंटित गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत बनने वाले कॉलोनी को लेकर अधिकारियों ने कहा कि कोयला खनन परियोजना से होने वाले भू-अर्जन के कारण जो परिवार विस्थापित होंगे उनके पुनर्वास के लिए चंदौल गांव में 161.99 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। यह योजना भू अर्जन और पुनर्वासन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 की धारा चार के प्रावधानों के अधीन है। इससे संबंधित रिपोर्ट को ग्रामसभा में रखा गया और नियमानुसार ग्रामीणों से राय ली गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुनर्वास कॉलोनी के बनने का समर्थन किया। अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों के मंतव्य को सुना और निवेदनों को दर्ज किया। अंचल अधिकारी ने बताया कि पुनर्वास कॉलोनी के निर्माण के लिए ग्रामसभा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान उपमुखिया मो. शमशेर अंसारी, पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश चौधरी, वार्ड सदस्य महेंद्र यादव, असेश्वर राम, वार्ड सदस्य खेमानी महतो, रघुवीर राम,अघनु महतो, विनोद यादव, मोहम्मद कलाम, अवधेश सिंह, विकास पांडेय व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बड़कागांव पी 1 जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा 14 सूत्री मांग पत्र सौंपते लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें