ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागकोविड वैक्सीनेशन कई गंभीर बीमारियों से बचाएगा: सीएस

कोविड वैक्सीनेशन कई गंभीर बीमारियों से बचाएगा: सीएस

सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में-कोविड-19 वैक्सीनेशन व टीबी मुक्त लोहरदगा- विषय पर कार्यशाला का आयोजन पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा 12 जनवरी को किया...

कोविड वैक्सीनेशन कई गंभीर बीमारियों से बचाएगा: सीएस
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाThu, 13 Jan 2022 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा। संवाददाता

सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में-कोविड-19 वैक्सीनेशन व टीबी मुक्त लोहरदगा- विषय पर कार्यशाला का आयोजन पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा 12 जनवरी को किया गया। इसमें सिविल सर्जन डा सुबोध कुमार ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन आम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे व्यक्ति गंभीर बीमारियों से बचा रहता है। कोविड वैक्सीनेशन टीबी जैसे गंभीर बीमारियों में भी लाभदायक है। साथ ही एसीएफ कैंपेन चलाया जाना है। जिसमें घर-घर सर्वेक्षण कर टीबी मरीजों की पहचान किया जाना है।

पीरामल स्वास्थ्य के राज्य प्रभारी डा जगजीत सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम 100 दिन 100 जिले के कोविड-19 वैक्सीनेशन व एक्टिव केस फाइंडिंग का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड स्तर पर कार्यरत कम्यूनिटी मोबीलाईजर और पारा मैडीक्स कर्मियों की कार्यशाला रखी गयी है। स्टेट टीबी ट्रेनिंग आफिसर जूही कुमारी ने ट्रेनिंग दी। टीबी बीमारी की पहचान और इलाज के बारे में बताया। कहा कि एसीएफ अभियान के दौरान सभी घरों में जाकर संभावित टीबी मरीजों की खोज की जायेगी। इसके बाद टीबी का दो सैंपल लिया जायेगा। जिसकी जांच नजदीकी अस्पताल में की जानी है। टीबी बीमारियों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म गुरुओं, मौलाना व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान जिला महामारी विशेषज्ञ डा प्रशांत कुमार, राज्य प्रतिनिधि रोहित कुमार, टीबी विभाग के प्रतिनिधि, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि सुधीर कुमार राय, संजय पाण्डेय, पवन पांडेय, डीडीएम एनएचएम, डीडीएम आईडीएसपी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें