Unseasonal Rains Cause Heavy Losses for Brick Kiln Owners in Barkagaon बेमौसम बारिश ने ईंट भट्ठा मालिकों की कमर तोड़ी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsUnseasonal Rains Cause Heavy Losses for Brick Kiln Owners in Barkagaon

बेमौसम बारिश ने ईंट भट्ठा मालिकों की कमर तोड़ी

बड़कागांव में पिछले दो दिनों की बेमौसम भारी बारिश ने ईंट भट्ठा मालिकों को 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान पहुँचाया है। बारिश ने ईंट उद्योग को संकट में डाल दिया है, जबकि गर्मी से राहत मिली है। भट्ठा मालिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 21 May 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
बेमौसम बारिश ने ईंट भट्ठा मालिकों की कमर तोड़ी

बड़कागांव, प्रतिनिधि। पिछ्ले दो दिनों की बेमौसम भारी बारिश ईंट भट्ठा मालिकों के लिए मुसीबत बन गयी। प्रखंड में पिछले एक माह के अंदर चार पांच बार की बेमौसम भारी बारिश से लगभग प्रति ईंट भट्ठा मालिकों का 4 से 5 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बेमौसम बारिश ने ईंट उद्योग की कमर तोड़ दी है। जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।वहीं ईंट भट्ठा मालिकों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।ईंट भट्ठा पर कच्ची ईंट का निर्माण बारिश के पहले खत्म हो जाता है।बारिश के पहले ईंट भट्ठा मालिक कच्ची ईंटों की पथाई कर कई महीनो के स्टॉक कर लेते हैं।और

बारिश के पहले उन ईंटो को भीगने से बचने के इंतजाम कर लेते हैं।लेकिन बे मौसम बारिश ने ईंट उद्योग के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ है। इस संबंध में एक ईंट भट्ठा के मालिक ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अब पथाई बंद होने वाली थी। कच्ची ईटों को बारिश से बचाने का अभी तक कोई इंतजाम नहीं हो पाया था। हजारों हजार ईंट वर्षा के पानी से गीला होकर बर्बाद हो गया।प्रति ईट भट्ठा मालिक को कम से कम 4 से 5 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।वैसे इसका सीधा असर आने वाला समय में ग्राहकों पर पड़ेगा।भट्ठा मालिक का कहना है कि मौसम की पुन: बदलने पर रेट भी बढ़ने की संभावना है। अब ईंट की कीमत लगभग प्रति हजार 1000 से ₹2000 अधिक कीमत बढ़ाई जा सकती है। कई ईट व्यवसायी व ग्रामीण कर्ज लेकर भी ईंट बनाने का कार्य को करते हैं।और अब उनकी चिंता सता रही है कि हम मजदूर को मजदूरी देंगे या फिर कर्ज लिए गए पैसे की ब्याज सहित अदायगी कैसे करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।