रेलवे ट्रैक से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कटकमसांडी थाना क्षेत्र के एदला क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से मंगलवार को सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। कटकमसांडी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के एदला क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से मंगलवार को सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। कटकमसांडी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लव कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 8:45 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एदला रेलवे ट्रैक पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। घटना की सुचना मिलने के बाद कटकमसांडी पुलिस दल बल के साथ पहुंची और रेलवे ट्रैक के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला ।शव को मुक्ति धाम सेवा संस्थान के संचालक नीरज कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे पोस्टमार्टम करवाया।
लोगों ने आशंका जतायी है कि उक्त व्यक्ति ट्रैक पर गया होगा और इसी क्रम में रेल गाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है। शव की पहचान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अबतक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मुक्ति धाम सेवा संस्थान के संचालक नीरज ने बताया कि शव को 72 घंटा तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा अगर शव को पहचान कर लिया जाता है तो उनके परिवार को शव को सुपर्द कर दिया जाएगा ।अगर शव को पहचान नहीं हो पाया तो 72 घंटा के बाद मुक्ति धाम सेवा संस्थान के सौजन्य से अग्नि संस्कार कर दिया जाता है। नीरज कुमार ने बताया कि घटना कटकामसांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन के पोल संख्या 63/08 और 54/09 के बीच हुआ है जिसमें एक अज्ञात पुरुष का शव मंगलवार को पाया गया है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।