Two Auto Rickshaws Stolen in Chaupaaran One Recovered Amid Police Crackdown एक ही रात दो टेम्पो चोरी, एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTwo Auto Rickshaws Stolen in Chaupaaran One Recovered Amid Police Crackdown

एक ही रात दो टेम्पो चोरी, एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

बिहार में खपाने की थी योजना, ग्रामीणों ने दिखाई सतर्कता चौपारण, प्रतिनिधि बीती रात थाना क्षेत्र के दो भिन्न भिन्न स्थानों से दो तिपहिया टेंपो पर हाथ

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 10 March 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
एक ही रात दो टेम्पो चोरी, एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

चौपारण, प्रतिनिधि बीती रात थाना क्षेत्र के दो भिन्न भिन्न स्थानों से दो तिपहिया टेंपो पर हाथ साफ किया। इसमें एक टेंपो तो पुलिसिया दबिश और वाहन मालिक की तत्परता से चालक समेत बिहार की सीमा से पहले धरा गया। वहीं दूसरे वाहन की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी हो कि भगहर के रास्ते बिहार तक अवैध शराब आपूर्ति के लिए बडे पैमाने पर चोरी के वाहनों का प्रयोग होता है। अंदेशा है कि एक टेंपो को सुरक्षित बिहार ले जाया गया जबकि दूसरा धरा गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेतरिया मोड के समीप से उतम प्रजापति का तिपहिया वाहन रात में चोरी हो गई। सुबह जब परिजन जागे तो गाड़ी को गायब पाया। वहीं ऐसी ही घटना बसरिया में हुई। परंतु वाहन मालिक ने अहले सुबह पुलिस को खबर कर दिया। साथ ही भगहर रास्ते में लोगों को जानकारी दी। सुबह पहर ही दूसरे टेंपो को लोगों ने वाहन को चोर समेत बरामद कर लिया। ग्रामीणों ने चोर की हल्की धुनाई भी की। इसी बीच पुलिस पहुंच कर उसे अपने गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद पकड़े गए चोर की निशानदेही पर लगातार छापेमारी की गई। खबर लिखे जाने तक दूसरे टेंपो की बरामदगी नहीं हो पायी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।