ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागबरकट्ठा में दो माह से नहीं बन रहा आधार कार्ड, लोग परेशान

बरकट्ठा में दो माह से नहीं बन रहा आधार कार्ड, लोग परेशान

बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में पिछले 2 माह से आधार कार्ड बनवाने का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरकट्ठा प्रखंड लगभग 50 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ...

बरकट्ठा में दो माह से नहीं बन रहा आधार कार्ड, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 30 Jan 2020 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में पिछले 2 माह से आधार कार्ड बनवाने का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरकट्ठा प्रखंड लगभग 50 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। कुल 17 पंचायतों का वृहत्तर प्रखंड में लगभग एक लाख ग्रामीण रहते हैं। आधार कार्ड निर्माण का सेंटर सिर्फ एक प्रखंड मुख्यालय में था। फर्जी आधार कार्ड निर्माण के कारण आधार कार्ड संचालक की आईडी ब्लॉक कर दी गयी है। बरकट्ठा प्रखंड में मात्र प्रखंड मुख्यालय में ही आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाता है। जो पिछले दो माह बंद पड़ा हुआ है। इस संदर्भ में संचालक अरुण कुमार ने बताया कि आईडी ब्लॉक कर दिया गया है। कोट उच्च अधिकारियों व एनआईसी को सूचित किया गया है और जल्द ही किसी संचालक को आधार कार्ड बनाने का दायित्व सौंपा जाएगा।कीर्ति बाला लकड़ा बीडीओ बरकट्ठा हजारीबाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें