ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ाग33000 वोल्ट पर बिजली तार पर गिरा पेड़, 28 घंटे से बिजली बाधित

33000 वोल्ट पर बिजली तार पर गिरा पेड़, 28 घंटे से बिजली बाधित

भारी बारिश के कारण हजारीबाग रोड स्थित जंगल में 33000 वोल्ट बिजली तार पर कई पेड़ गिर जाने के कारण बिजली पूर्ण रूप से बाधित हो गई है। बड़कागांव में...

33000 वोल्ट पर बिजली तार पर गिरा पेड़, 28 घंटे से बिजली बाधित
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 01 Aug 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

बड़कागांव। प्रतिनिधि

भारी बारिश के कारण हजारीबाग रोड स्थित जंगल में 33000 वोल्ट बिजली तार पर कई पेड़ गिर जाने के कारण बिजली पूर्ण रूप से बाधित हो गई है। बड़कागांव में विगत 28 घंटों से बिजली बंद है। जिसके कारण ग्रामीणों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता केआर मुर्मू ने बताया कि शुक्रवार रात को 33000 बोल्ट बिजली तार में कई पेड़ गिर गए हैं। मरम्मत कार्य जोरो पर की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द बिजली बहाल हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें