बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण के तहत 175 शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न
झारखण्ड राज्य शिक्षा परियोजना और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से विष्णुगढ़ प्रतिनिधि बीआरसी सभागार में शिक्षकों के लिए बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विष्णुगढ़ प्रतिनिधि बीआरसी सभागार में झारखण्ड राज्य शिक्षा परियोजना और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को समापन हुआ। 26 जुलाई से शुरू हुए प्रशिक्षण में प्रखंड के 149 स्कूलों में कक्षा एक और दो में हिंदी पढ़ाने वाले करीब 175 शिक्षकों के साथ-साथ बीआरपी व सीआरपी को प्रशिक्षित किया गया। पांच अलग-अलग बैच में मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार, शम्भू प्रसाद, प्रवीण कुमार पाठक तथा मो. आयाज ने प्रशिक्षण दिया। समापन समारोह में बीपीओ कुणाल कुमार ने प्रखंड में अकादमिक रूप से संबलन देने और निपुण भारत मिशन के साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभागीय और रूम टू रीड द्वारा किये जा रहे सराहनीय प्रयासों का उल्लेख किया। जिससे आगामी दिनों में पहली एवं दूसरी कक्षा में एफएलएन किट, अन्य उपलब्ध सामग्रियों और रीडिंग कोर्नर का उपयोग सुनिश्चित होने पर बल दिया। रूम टू रीड से प्रखंड समन्वयक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता के सभी घटकों, मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धाराप्रवाह पठन, समझ, लेखन और स्वतंत्र पठन समय पर विस्तार से चर्चा की गई। निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी घटकों को स्कैफोल्डिंग द्वारा विस्तार से प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा एफएलएन किट और सभी सहायक सामग्री शिक्षक संदर्शिका, नई किरण, प्राईमर कार्ड, पुस्तकालय की पुस्तकें का उपयोग करने, समय सारणी के अनुसार पुस्तकालय कालांश में पठन गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया गया। सभी संकुल साधनसेवियों ने अपने कक्षा-कक्ष अवलोकन के अनुभव व आगामी दिनों के लिए अपेक्षित बेहतरी के प्रयासों पर चर्चा की। बीआरपी विजय पांडेय व शगुफ्ता प्रवीण, संकुल संसाधन सेवी मिथलेश कुमार, तुलसी प्रसाद, प्रमिल कुमार पोद्दार, अरसी प्रसाद, अशोक यादव आदि ने अपने अनुभवों को बताते हुए अकादमिक गुणवत्ता के प्रयासों में इस प्रशिक्षण को आवश्यक बताया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।