ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागबरही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

रही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर...

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 21 Mar 2020 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एएनएम, सहिया और स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। उपाधीक्षक डॉ शशिशेखर प्रसाद सिंह, डॉ प्रकाश ज्ञानी और डॉ आरके जायसवाल ने ने सलाईड दिखाकर स्वास्थ्यकर्मियों को कोरानावायरस और उससे संक्रमण की विस्तृत जानकारी दी। डॉ शशिशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के अनेक उपाय हैं जिसमें साफ-सफाई पर ध्यान रखना, अपने नाक और मुंह को मास्क से ढ़के रखना, बार-बार अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना, जिन्हें सर्दी-खांसी हो ऐसे लोगों के इलाज में पूरी तरह सर्तकता बरत शामिल है।

डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि अपने को इसके संक्रमण से बचाने की जरुरत है। छिंकने और खांसने के लिए टिशु पेपर का इस्तेमाल करें और उसे सुरक्षित कुड़ेदान में डाल दें। बीमारी से पीड़ित 80 प्रतिशत लोग ठीक हो जाते हैं। डॉ आरके जायसवाल ने बताया कि कोरोना वायरस तेजी से दूसरों को संक्रमित करनेवाली बीमारी है। इससे बचाव के लिए अपने आप को सेनेटाइज करना चाहिए। अपने हाथ को बिना धोए कभी भी मुंह और नाक के पास नहीं ले जाना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति के इलाज में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। प्रशिक्षण शिविर में बरही और पदमा के एएनएम, सहिया और स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें