ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागप्रशिक्षु डॉक्टरों ने खाना बनाने में दिखाई काबिलियत

प्रशिक्षु डॉक्टरों ने खाना बनाने में दिखाई काबिलियत

हजारीबाग प्रतिनिधि। हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल में 11 वां एनुअल फेस्ट मिथिका के अवसर पर आयोजित कूकिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। इसमें स्वाधीनता,...

प्रशिक्षु डॉक्टरों ने खाना बनाने में दिखाई काबिलियत
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 20 Feb 2020 02:24 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल में 11 वां एनुअल फेस्ट मिथिका के अवसर पर आयोजित कूकिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। इसमें स्वाधीनता, महापारा, अवंतिका, शालिनी कुमारी, रिशिता गुप्ता, शालिनी चौधरी एवं मेनका की टीम ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस, थ्रो बॉल, खो खो, चेस आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन 19 फरवरी को किया गया। मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण श्रीनिवास एवं रोली गुप्ता ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें