Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागTragic Road Accident in Katkamasandi Claims Life of a Man Returning Home

सडक दुर्घटना मे 32 वर्षीय युवक की मौत ,गांव मे पसरा मातम

कटकमदाग थाना क्षेत्र में रहनेवाले ईश्वरी साव की सड़क दुर्घटना में मौत। हाईवा गाड़ी ने उन्हें चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल किया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 7 Aug 2024 06:37 PM
share Share

कटकमसांडी, प्रतिनिधि । कटकमदाग थाना क्षेत्र के रहनेवाले मसरातु गांव के ईश्वरी साव की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में हो गई ।बताया जाता है की घटना खिरगांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप घटी है। जानकारी के अनुसार ईश्वरी साव हजारीबाग से अपने घर लौट रहे थे तभी हाईवा गाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया ।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था मे ईश्वरी को ग्रामीणों ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल मे इलाज के लिए लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । ग्रामीणों के अनुसार हाईवाको पकड़ा गया है ।समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ है ।घटना बडा बाजार थाना का बताया जाता है । ईश्वरी साव के दो छोटे छोटे बच्चे है । घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । पति के मौत पर पत्नी जहां दहाड़ मारकर रो रही है वही दोनों बच्चे पिता के मौत पर कुछ समझ नही पा रहे है ।क्योंकि दो बच्चे माशूम है ।मौत के घटना के बाद गांव मे मातम छाया हुआ है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें