चौपारण में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत .........................................................
चौपारण में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार राजकुमार ठाकुर की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्रक चालक फरार हो गया। घटना के...

चौपारण, प्रतिनिधि। कारीपहरी के पास मंगलवार शाम 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सेलहारा खुर्द निवासी राजकुमार ठाकुर (35) पिता धनुखी ठाकुर के रूप में हुई है। राजकुमार चंदवारा की ओर से अपने घर लौट रहे थे, तभी सिंघरावां मोड़ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान की। उन्होंने चौपारण पुलिस को घटना की जानकारी दी।चौपारण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बरही भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृत्तक के घर में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजकुमार के निधन से उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं। उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दुखद घटना से सदमे में हैं।
घटना के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव ने लराही रोड पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि टोल बचाने के चक्कर में ट्रक चालक लराही रोड की ओर से तिलैया और तिलैया से चौपारण की ओर जाते है। चालक इस सड़क पर तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।