Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Lightning Strike Claims Life of 35-Year-Old Woman in Kuskumbha

धान रोपनी कर रही महिला की वज्रपात से मौत

कटकमसांडी के कुसुंभा में धानरोपनी कर रही 35 वर्षीय सुनीता देवी की वज्रपात से मौत हो गई। वह अपने मायके आई थी और खेत में काम कर रही थी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 23 July 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
धान रोपनी कर रही महिला की वज्रपात से मौत

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग प्रखंड के कुसुंभा में मंगलवार को धानरोपनी कर रही 35 वर्षीय महिला सुनीता देवी की वज्रपात से मौत हो गई । मृतका की पहचान हजारीबाग सदर प्रखंड के ग्राम मंडई निवासी भोला यादव की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। वह अपने मायके कुसुंभा आई हुई थीं और अपने भाई और बड़ी भाभी के साथ पाण्डेय पगार के पास खेत में धान रोप रही थीं। अचानक शाम को कुदरत का कहर बरसा और बिजली गिरने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के भाई और भाभी ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें उठाकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने तत्काल अपने लोकसभा मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा। जिन्होंने यहां पहुंचकर तत्काल मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। सांसद मनीष जायसवाल ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाते हुए इस घटना पर मिलने वाली मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने में हरसंभव सहयोग का वादा किया।