Tragic Cold Snap Claims Lives of Four in Gangaahar Village ठंड और बीमारी से तीन दिनों में एक ही गांव में चार लोगों की मौत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Cold Snap Claims Lives of Four in Gangaahar Village

ठंड और बीमारी से तीन दिनों में एक ही गांव में चार लोगों की मौत

चौपारण के गंगाआहार गांव में ठंड और बीमारी के कारण तीन दिनों में चार लोगों की मौत हो गई। सुदामा देवी (95), दसरथ भुइयां (50), जमुना सिंह (48) और गौरी देवी (52) की ठंड लगने से मृत्यु हुई। गांव में मातम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 25 Dec 2024 01:59 AM
share Share
Follow Us on
ठंड और बीमारी से तीन दिनों में एक ही गांव में चार लोगों की मौत

चौपारण। ठंड बढ़ने की वजह से एक ही गांव के चार लोगों को तीन दिनों में जान चली गयी। मामला जगदीशपुर पंचायत के गंगाआहार का है जहां बीते शनिवार और सोमवार की रात चार परिवार के चार लोगों की ठंड व बीमारी के कारण निधन हो गया। जानकारी होने पर पूरा गांव मातम में बदल गया। दो दिनों तक गांव में चूल्हा नहीं जला। बीते 20 दिसम्बर को सुदामा देवी (95) अपनी बेटी के घर गंगाआहार आई हुई। 22 दिसम्बर को ठंड लगने से मौत हो गई। सुदामा देवी मूलरूप से हरदिया, इटखोरी की रहने वाली थी। उसी रात गांव के ही दसरथ भुइयां ( 50 ) पिता स्वर्गीय सरयु भुइयां को रात में पेट में दर्द होने के साथ तेज ठंड लग रही थी। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सोमवार रात्रि जमुना सिंह (48) पिता स्वर्गीय शालिग्राम सिंह बीते दिनों ईलाज करवाकर घर लौट थे रात 10 बजे अचानक ठंड लगने लगी। शौच जाने के दौरान जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में जमुना सिंह को अनुमंडलीय अस्पताल बरही में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसी रात 11 बजे ठंड ने गौरी देवी (52) पति रामेश्वर भुइयां की जान ले ली। मंगलवार सुबह गंगाआहार और क्षेत्र में एक ही गांव में चार-चार मौत होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। सभी परिजनों ने शवों को अंतिम दाह संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।