Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Accident in Charhi Three Cattle Killed by Speeding Vehicle

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चरही थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 23 July 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चरही, प्रतिनिधि। चरही थाना क्षेत्र के चरही-घटो मार्ग स्थित 23 नंबर के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशी कजरी पंचायत के मयूरनचवा निवासी जैनुल अंसारी, पिता अमीन अंसारी के थे। मवेशी सुबह-सुबह खुले में चर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने मवेशियों की मौत से नाराज होकर मुख्य मार्ग पर मवेशियों के शव को रखकर घंटों तक सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना मिलते ही चरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। ग्रामीणों ने पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान मुखिया देवकी महतो, पीड़ित जैनुल अंसारी, उनके पिता अमीन अंसारी सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। खुले में तेज गति से दौड़ते वाहनों पर नियंत्रण जरूरी है खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। पीड़ित परिवार अब भी मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठा है।