शहर में चोर हुए सक्रिय दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम
हजारीबाग में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। लोहसिंघना थाना क्षेत्र के शिवदयाल नगर में नवनिर्मित बिल्डिंग से बच्चा चोर गिरोह ने 20 हजार रुपये और मोबाइल चुरा लिया। सीसीटीवी में चार-पांच बच्चे चोरी करते हुए...

हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। शहर में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। जो आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिनकी तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो रही है। लोहसिंघना थाना क्षेत्र के शिवदयाल नगर स्थिति बन रहे नवनिर्मित बिल्डिंग से बच्चा चोर गिरोह द्वारा 20 हजार नगद और 20 हजार का मोबाइल चोरी किया गया है। इस संबंध में मुक्त भोगी बड़कागांव निवासी सुभाष साव ने थाना में जानकारी दी है। मामले को लेकर थाना गश्ती दल ने शिवदयाल नगर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। सीसीटीवी में चार-पांच बच्चे पैसा और मोबाइल लेकर भागते हुए देखे। इनकी तलाश पुलिस कर रही है। सुभाष साव शिवदयाल नगर स्थित नवनिर्मित भवन में ठेकेदारी का काम करते हैं। भुक्तभोगी ने रोज की तरह रविवार को भी एक बैग में 20 हजार रुपये नगद लेकर नवनिर्मित भवन पहुंचा था। बैग में एक मोबाइल भी था। उन्होंने भवन के नीचे बैग को टांग कर ऊपर छत पर अपने मजदूरों को काम बताने के लिए गया। नीचे उतरकर उन्होंने देखा कि बैग फेंका हुआ है और उसमें रखा 20 हजार रूपए नगद और मोबाइल गायब है। इसके बाद वह सीधे थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दिया।
पुलिस ने सक्रियता दिखाई और घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की। सीसीटीवी कैमरे में चार से पांच बच्चे बैग से रुपये और मोबाइल निकालते हुए कैद हो गए हैं। पुलिस ने तुरंत गस्ती दल को बुलाकर आसपास के इलाकों में बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बच्चों के मिलने पर मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।