सांढ़ पंचायत भवन से कुर्सी की चोरी, थाने में आवेदन
बड़कागांव के सांढ़ पंचायत भवन से 25 दिसंबर की रात चोरों ने लगभग 30 कुर्सियां चुरा लीं। रोजगार सेवक सुरेंद्र ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। 26 दिसंबर को पंचायत भवन पहुंचने पर दरवाजों...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 26 Dec 2024 11:40 PM

बड़कागांव ,प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के सांढ़ पंचायत भवन से 25 दिसंबर रात्रि को चोरों के द्वारा लगभग 30 कुर्सियां चुरा कर ले गए। इस संबंध में रोजगार सेवक सुरेंद्र ठाकुर के द्वारा बड़कागांव थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि 26 दिसंबर गुरुवार लगभग 11:00 बजे पंचायत भवन पहुंचा तो देखा की पंचायत भवन का सभी दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। जिसे देखने के बाद लोगों को जानकारी दी की। उसके बाद चोरी के संबंध में जांच पड़ताल एवं उचित कानून कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।