हजारीबाग में बने यूरिनलों की हालत खराब, अब सुलभ इंटरनेशनल करेगा देखभाल
नगर निगम में क्षेत्र में सात मॉड्यूलर यूरिनल 2017 में बनवाए गए थे। पर अब इनमें से मात्र चार ही चालू स्थिति में हैं। तीन खराब हो गए हैं। ज्यादातर लोग...

हजारीबाग वरीय संवाददाता
कोषागार पदाधिकारी, हजारीबाग ने सिद्धिनाथ भगत की पेंशन भुगतान के लिए स्वयं उनके आवास पर जा कर उनसे हस्ताक्षर कराते हुए उनकी पेंशन भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की। झारखंड कोषागार संहिता, 2016 के नियम 231 के अनुसार स्वयं कोषागार पदाधिकारी के समक्ष अपनी उपस्थिति दिखानी पड़ती है। अगर पेंशनर अस्पताल में भर्ती हो अथवा दिव्यांगता के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहा हो तो कोषागार पदाधिकारी स्वयं उसके पास पहुंचकर पेंशन भुगतान के लिए उसका हस्ताक्षर ले सकते हैं। कोषागार पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया ने सिद्विनाथ भगत की पेंशन भुगतान के लिए स्वयं उनके आवास पर जा कर उनका हस्ताक्षर प्राप्त किया तथा उनके यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।