ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागबाल विवाह रोकथाम के प्रति जागरूक करने के लिए हुई किशोरी फुटबॉल प्रतियोगिता

बाल विवाह रोकथाम के प्रति जागरूक करने के लिए हुई किशोरी फुटबॉल प्रतियोगिता

बाल विवाह रोकथाम के लिए बालिकाओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों के बीच जागरुकता के प्रसार को लेकर विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में किशोरियों की...

बाल विवाह रोकथाम के प्रति जागरूक करने के लिए हुई किशोरी फुटबॉल प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागTue, 30 Nov 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि

बाल विवाह रोकथाम के लिए बालिकाओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों के बीच जागरुकता के प्रसार को लेकर विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में किशोरियों की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मैच भेलवारा बनाम बेड़ा हरियारा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बेड़ा हरियारा की टीम 1-0 से विजेता रही। जीएफएफ द्वारा प्रायोजित समाधान के तत्वाधान में आयोजित कराए गए मैच में विजेता टीम को जिप सदस्य यशोदा देवी के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यकारी निदेशक हिल्डा पिंटो ने कहा कि समाज में आज भी बाल विवाह का प्रचलन है। इस सामाजिक कुरीति के कारण सीधा असर न केवल किशोरी बल्कि उनके परिवार और पूरे समुदाय पर होता है। शिक्षा के अलावा लड़कियों के समुदाय पर योगदान देने की क्षमता प्रभावित होती है। कहा कि बाल विवाह से घरेलू हिंसा को भी बढ़ावा मिलता है। इसकी रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता आवश्यक है। इसके लिए संस्था द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किशोरियों एवं आम लोगों के बीच जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, खेल प्रतियोगिता आदि कराई जा रही है। हम सबों के इसके उन्मूलन का संकल्प लेना है। मौके पर चाइल्डलाइन टीम लीडर राहुल शीतल, रश्मिलता, नीतु कुमारी, प्रभा कुमारी, जगदीश शर्मा, रीता देवी, सुरेश राम समेत कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें