ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागगुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को लेनी होगी शपथ

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को लेनी होगी शपथ

सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई तरकीब अपनाएं जा रहे है। स्कूली बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले इसके लिए वर्षो से झारखंड शिक्षा परियोजना करोड़ो रूपये शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के...

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को लेनी होगी शपथ
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 21 Nov 2019 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई तरकीब अपनाएं जा रहे है। स्कूली बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले इसके लिए वर्षो से झारखंड शिक्षा परियोजना करोड़ो रूपये शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के नाम पर खर्च कर चुका है। बावजूद इसके शिक्षा में गुणवत्ता नही आ सकी है। अब गुणवत्ता के लिए शिक्षकों व अभिभावकों को शपथ दिलाया जाएगा। परियोजना को लगता है कि शपथ दिलाने के बाद स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता आ जाएगी। शपथ के लिए परियोजना की ओर से जो तैयारी की गई है उससे सुधार होगा यह कहना आसान नही है। शिक्षकों को शपथ लेना है कि मेरे विद्यालय के प्रत्येक बच्चों को गुणवत्त शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकार है। बच्चों के माता पिता शिक्षकों पर भरोसा कर के अपने बच्चों का नामांकन कराया है। शिक्षकों को बच्चों के माता पिता के समक्ष शपथ लेना है कि अपन विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को अगले तीन माह तथा कम से कम हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित में बुनियादी दक्षता प्राप्त कराने का पूर्ण प्रयत्न करूंगा। मार्च 2020 तक लक्ष्य समूह के सभी बच्चों को निर्माण स्तर तक लाने की पूरी कोशिश करने का शपथ भी लेना है। इतना ही नही शिक्षकों को यह भी शपथ लेना है कि किसी भी विपरित परिस्थिति अथवा चुनौती में आपके बच्चे का त्याग नही करूंगा एवं बच्चों को सीखने का अवसर एवं आवश्यक सहायता भी प्रदान करूंगा। अभिभावकों को शपथ लेना है कि हम सुनिश्चित करेंगे की हमारे बच्चे अगले तीन महीनों में प्रत्येक दिन विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। हम प्रत्येक आयोजित अभिभावक-शिक्षक दिवस में भाग लेंगे। अभिभावकों को यह भी शपथ लेना है कि तीन महिने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विद्यालय एवं शिक्षकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें