Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsStudents of S Radhakrishnan Academy Explore Nature in Netarhat

एस राधाकृष्णन अकादमी के छात्रों ने किया नेतरहाट का शैक्षणिक भ्रमण

सदर प्रखंड के एस राधाकृष्णन एकादमी मेरु के छात्रों ने नेतरहाट का शैक्षणिक भ्र्मण किया। छात्रों ने झारखंड की प्रकृति की आत्मा कही जाने वाली नेतरहाट का

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 28 Dec 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

दारू, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के एस राधाकृष्णन एकादमी मेरु के छात्रों ने नेतरहाट का शैक्षणिक भ्र्मण किया। छात्रों ने झारखंड की प्रकृति की आत्मा कही जाने वाली नेतरहाट का तीन दिवासिया भ्र्मण किया। छात्रों ने सनराइज़ पॉइंट, सनसेट पॉइंट, पर पहुंच कर सूर्य के डूबने और उगने के खूबसूरती का आनंद लिया। लोधा फॉल पहुंच कर लोधा फॉल के झरने से कल- कल की आवाज सुनकर सभी मनमुक्त हो गए। छात्रों को नेतरहाट आवासीय विद्यालय पहुंच कर वहां के इतिहास और विद्यालय के सफलता की जानकारी भी लिया। छात्रों ने प्रकृति का भरपूर आनंद लिया और जंगल के महत्व को समझा। स्कूल के डायरेक्टर अजीत मेहता ने कहा कि हर साल छात्रों को शैक्षणिक भृमण कराया जाता है। इस साल भी नेतरहाट का भ्र्मण कराया गया। साथ इस दौरान छात्रों को अनुशासन के बारे में भी बताया गया। इस दौरान छात्रों के साथ प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद, निखिल मिश्रा, राजकिशोर प्रसाद सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें