
हजारीबाग की दो छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार
संक्षेप: रांची के प्रोजेक्ट भवन में 2 अगस्त को राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा। इसमें 2025 की मैट्रिक और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। हजारीबाग की छात्रा...
हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। रांची के प्रोजेक्ट भवन में राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन दो अगस्त को किया जाएगा। इसमें सीबीएसइ, जैक बोर्ड से मैट्रिक तथा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 में राज्य स्तर पर टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में हजारीबाग जिले के दो विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से मैट्रिक पास छात्रा गीतांजलि को पुरस्कार दिया जाएगा। जैक बोर्ड की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में गीतांजलि ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त की थी। सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस का दर्जा प्राप्त जिला स्कूल की छात्रा डॉली कुमारी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
सीबीएसइ बोर्ड से संबद्धता प्राप्त इस स्कूल की छात्रा डॉली ने कॉमर्स 12वीं की परीक्षा में स्टेट टॉपर बनी थी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




