संत कोलंबा कॉलेज में सात दिवसीय स्वच्छता, पौधारोपण एवं परिसर सौंदर्यीकरण अभियान शुरू
संत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सात दिवसीय स्वच्छता, पौधा रोपण और परिसर सौंदर्यकरण अभियान शुरू हुआ। मुख्य अतिथि पर्यावरण विद मनोज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते...
हजारीबाग। संत कोलंबा कॉलेज के मुख्य छात्रावास परिसर में विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए देश स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सात दिवसीय स्वच्छता , पौधा रोपण एवं परिसर सौंदर्यकरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रातः काल 6:30 बजे से अभियान शुरू किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के झारखंड रत्न से सम्मानित पर्यावरण विद मनोज कुमार सिंह मौजूद थे। जिन्होंने छात्रावास के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत के युवा राष्ट्र शक्ति स्वच्छता , प्रदूषण मुक्त कर सकता है। उन्होंने पौधारोपण को श्रद्धा और आस्था से जोड़ते हुए अपने दिनाचर्या में इसे अपनाने पर बल दिया। कहा कि इससे ही वैश्विक समाज को पर्यावरण के महासंकट से बचाया जा सकता है। कहा कि हमारे सनातन अरण्य संस्कृति का यह सार्वभौम संदेश रहा है कि जहां स्वच्छता है वही ईश्वर का वास है । पेड़ को तो साक्षात देव तुल्य माना गया है। उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व हमारे ऋषियों महर्षियों ने संदेश दिया है कि हम प्रकृति के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखते हुए ही उसका समुचित एवं संयमित प्रयोग करें । कार्यक्रम में छात्रावास की अधीक्षक डॉ राजकुमार चौबे ने कहा स्वच्छ , प्रदूषण मुक्त एवं हरा भरा परिसर केवल प्रशासन पर आश्रित रहकर संभव नहीं है। उन्होंने कहा सामूहिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्य बोध के साथ विद्यार्थी नित्य इसके लिए अभियान चलाते रहें तो ही यह संभव है। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए भारत ही अपनी युवा शक्ति के बल पर दुनिया को नेतृत्व देने में सक्षम है। इस अभियान को सफल बनाने में शक्ति कुमार, आतिश कुमार यादव, सचिन जायसवाल , अंशु कुमार, विकास कुमार साव आदि सक्रिय रूप से योगदान दिया ।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।