किसी की दीवाली तो किसी का निकला दिवाला
दीवाली त्योहार पर प्रायः लोंगो ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान से लेकर घरों में माता लक्ष्मी गणेश की पूजा आराधना की। वहीं लोंगो ने धन आगमन को लेकर दिवाली...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 13 Nov 2023 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें
बरकट्ठा, प्रतिनिधि।
दीवाली त्योहार पर प्रायः लोंगो ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान से लेकर घरों में माता लक्ष्मी गणेश की पूजा आराधना की। वहीं लोंगो ने धन आगमन को लेकर दिवाली की रात में जुए में अपना भाग्य आजमाया। इसमें किसी की दिवाली मनी, तो किसी का दिवाला निकला। दिवाली के रात में क्या छोटे और क्या बड़े लोग सभी ने जुए में किस्मत को आजमाया। प्रखंड के दर्जनों गांव में जबरदस्त जुए का खेल चला। जुए में रुपये जितने वालों के चेहरे में चमक, तो हारने वालों का रंग फीका पड़ गया। दिवाली के रात में विभिन्न जुए के अड्डों में लाखों रुपये का जुआ खेल गया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
